शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध करें सख्‍त कार्यवाही– कलेक्‍टर
 
कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न
 


        जिले मे अवैध रूप से शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाए। साथ ही अवैध रूप से विद्युत माफिया, अवैध कोंचिग, वन भूमि पर कब्‍जा, अवैध सोनोग्राफी सेंटर, अवैध उत्‍खन्‍न को चिहिंत कर गठित माफिया दमन दल के अधिकारी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्‍टर डॉ. अनुज रोहतगी, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, समस्‍त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने कहा सीएम हेल्‍पलाईन पोर्टल पर शिकायतकर्ताओं द्वारा प्राप्‍त शिकायतों का निराकरण सभी अधिकारी एल-1 एवं एल-2 लेवल पर करना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि वरिष्‍ठ कार्यालयों से प्राप्‍त होने बाले समय सीमा के लंबित पत्रो का निराकरण निश्चिचत समय सीमा में किया जाए। साथ ही आपकी सरकार आपके द्वार तथा जनसुनवाई के अंतर्गत प्राप्‍त आवेदन विभागों में लंबित न रहे। उन्‍होने करीला पहुंच मार्ग निर्माण सहित व्‍ही.आई.पी रोड़ के निर्माण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की करीला पहुंच मार्गो का निर्माण कार्य 15 फरवरी 2020 तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्‍होंने  कार्यपालन यंत्री पीआईयू को निर्देश दिए की जिला मुख्‍यालय पर निर्माणधीन निर्वाचन बिल्‍डिंग  का कार्य  शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
   बैठक में  यूरिया खाद वितरण, पात्रता पर्ची, वनाधिकार अधिनियम अंतर्गत की गई कार्यवाही सीएम हेल्‍पलाईन, जनसुनवाई के प्राप्‍त आवेदन, जन अधिकार कार्यक्रम, विधानसभा प्रश्‍नों की समीक्षा सहित विभागवार विस्‍तार से समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए गए।


(0 days ago)