वृद्धा पेंशन की दुगनी राशि से बडे खुश हुए पति पत्नि (खुशियों की दास्तां)
• JAINARAYAN RAJPUT
-
राज्य सरकार द्वारा वचन पत्र में किये गये वादे को साकार करते हुए वृद्धावस्था पेंशन की राशि को 300 से बढ़ाकर 600 रुपये प्रतिमाह किये जाने से अशोकनगर शहरी क्षेत्र से शंकर कालोनी निवासी दोनो पति पत्नि बहुत खुश है। श्री बसंती लाल नामदेव और पत्नि श्रीमति प्रेम बाई नामदेव बढी हुई राशि से बहुत ही खुश है। इस पेंशन की दुगुनी राशि से प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को बहुत बहुत धन्यवाद देते है। उनका कहना है कि पेंशन की राशि दोगुनी होने से आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजनों को बहुत सहारा मिला है। अपना खर्च आसानी से चला लेते है और वे किसी दूसरों पर आश्रित नही रहते है। यही उनकी खुशियों की दास्तां है।